सरसडंगाल में एक हाईवा ने सड़क किनारे खड़े मोटर साईकिल सवार युवक को मारी ठोकर, युवक की हुई मौत।
शिकारीपाड़ा /दुमका/
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर सरसडंगाल चौक के पास एक हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक को मारी ठोकर, युवक की हुई घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत। युवक का नाम गोपाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की युवक बाईक के साथ सड़क किनारे खड़ा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक हाईवा ने उक्त युवक को ठोकर मार दिया जिससे युवक का घटनास्थल पर ही मौत हो गई , इस घटना में बाईक हाईवा के नीचे फंस गया। मौका देख हाईवा चालक हाईवा गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। उक्त घटना की सूचना शिकारीपाड़ा थाने के पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई एवं खड़े हाईवा गाड़ी को पुलिस ने जप्त कर लिया। मृत युवक की पहचान गोपाल उम्र लगभग 35 वर्ष थाना रामपुरहाट पश्चिम बंगाल बताया जा रहे हैं।