वाहन जांच अभियान चलाकर 8 वाहनों का 1 लाख 63 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : जिला परिवहन पदाधिकारी जामताड़ा मनोज कुमार के नेतृत्व में रेलवे साइडिंग के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर करीब 08 वाहनों से 01 लाख 63 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कोयला ढुलाई में लगे डंफरों के पेपर, फिटनेस आदि की जांच करते हुए जिन वाहनों के दस्तावेज दुरुस्त नहीं थे, उनको चालान करते हुए 1 लाख 63 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही वाहन चालकों को जल्द से जल्द सभी दस्तावेज को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर सड़क सुरक्षा की टीम के अलावा पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।