एन. एस. एस. एस. वि. एम. में संकलू
प्रतियोगिता
चांडिल नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर चांडिल में जमशेदपुर विभाग के चांडि ल संकुल का संकुल स्तरीय प्रशन मंच प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमे चांडिल संकुल के बान्दु, खूंटी, कुकरु और चांडिल के शिशु विद्या मन्दिर के लगभग 75 भैया बहनो ने भाग लिया। जिसमे प्रतभागी सभी विद्यालय के भैया बहनो के बीच शिशु वर्ग और बाल वर्ग मे अंग्रेजी, विज्ञान, संगणक, वैदिक गणित, संस्कृत और संस्कृति बोध परियोजना की प्रशन मंच का आयोजन किया गया। सभी विजेता भैया बहनो को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ओवरआल विजेता मे प्रथम स्थान चांडिल, द्वितीय स्थान बान्दु और तीसरा स्थान खूंटी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन मे सभी आचार्य और दिदीजी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के.राय,उप सुब्रत चटर्जी आदि उपस्थित थे.