कल्याण अस्पताल कुंजबोना, उपायुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान 24 दिनों से अनुपस्थित डॉ रूपेश रंजन को पूछा स्पष्टीकरण, वेतन भी स्थगित करने का दिया निर्देश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कल्याण अस्पताल, कुंजबोना का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि डॉ० रूपेश रंजन ड्यूटी पर तैनात थे, किंतु माह जुलाई 2024 में कुल 24 दिनों से अस्पताल में अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त द्वारा इसे बेहद गंभीर विषय बताते हुए कहा कि निदेश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर यह स्पष्ट करें कि आप किस परिस्थिति में माह जुलाई 2024 में कुल 24 दिनों से अस्पताल में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं? क्यों नहीं इस कृत्य के लिए आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित किया जाय ? इस संबंध में परियोजना निदेशक, आई०टी०डी०ए०, जामताड़ा को निदेश दिया गया है कि निर्धारित समयावधि के अंदर उक्त चिकित्सक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उपायुक्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे एवं उक्त चिकित्सक का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।