गढ़वा :दोस्त की जान बचाने कुआं में उतरे मकसूद अंसारी की कुआं में गिरने से मौत,दो युवक गंभीर रूप से घायल
गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र के बेलाबार गांव में दोस्त की जान बचाने कुआं में उतरे मकसूद अंसारी की कुआं में गिरने से मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। दाेनों को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार वकील मियां का पुत्र कैफ राजा किसी बात को लेकर गुस्से में घर वालों को डराने के लिये रात्रि में ही घर के समीप स्थित कुएं में लगे डीजल पंप के पाइप के सहारे नीचे उतर गया।
इसके बाद परिजनों को कुएं से चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। कुएं में डूबने के चीख-पुकार सुनकर गांव के दर्जनों लोग उसकी जान बचाने के लिये कुएं के समीप आ पहुंचे।।जहां कैफ राजा की जान बचाने पहुंचे मकसूद अंसारी एवं मकसूद अंसारी कुएं में रस्सी के सहारे नीचे उतरकर कैफ को लेकर रस्सी और बांस के सहारे ऊपर ला रहे थे। इसी बीच मोहम्मद कैफ उपर आने से मना करते हुए मकसूद अंसारी की पकड़ से अपने आप को छुड़ाने लगा।
इसी बीच दोनों में खींचातानी में दोनों का हाथ कुएं के ऊपर आने से महज आठ फीट नीचे ही रस्सी से छूट गया और दोनों 50 फीट नीचे गहरे कुएं के जा गिरे। जहां मुमताज अंसारी के पुत्र मकसूद अंसारी का सिर पत्थर से लग जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि मोहम्मद कैफ डीजल पंप के पाइप में जाकर फंस गया। वहीं तीसरा युवक मकसूद अंसारी कुएं में कम पानी होने की वजह से नीचे बैठा रहा। इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
तथा मृतक मकसूद अंसारी एवं दोनों घायलों को बड़ी मशक्कत से कुएं से बाहर निकलवा कर इलाज के लिये भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने मकसूद अंसारी को मृत घोषित कर दिया एवं दोनों घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुये गढ़वा रेफर कर दिया। इस घटना में अपने दोस्त को बचाने गये युवक की जान जाने से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।