झारखण्ड विधानसभा के इतिहास के सबसे न्यायप्रिय और निष्पक्ष अध्यक्ष के रूप में आदरणीय रवीन्द्र नाथ महतो जी को याद रखा जाएगा
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक श्री जे०पी भाई पटेल और झामुमो की प्राथमिक सदस्यता त्यागने वाले श्री लोबिन हेम्ब्रम जी की विधानसभा सदस्यता दल बदल क़ानून के तहत समाप्त कर दी गई!
एक ये दौर है जब दूसरे दलों से हमारे साथ जुड़ने वाले साथियों पर भी आसन निष्पक्ष होकर फ़ैसला करता है और एक वो दौर था जब झारखण्ड विकास मोर्चा के विधायक बीजेपी में शामिल होते थे, दसवी अनुसूची का खुल्लम उल्लंघन होता था, जेवीएम के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जी सिर्फ़ बीजेपी के स्पीकर से गुहार लगाते रह जाते थे और पाँच साल तक स्पीकर के कोर्ट से उन विधायकों पर फ़ैसला नहीं आता है!
सच में श्री रवींद्रनाथ महतो जी ने आसन के पवित्रता को बढ़ा दिया! उक्त बातें फतेहपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो ने कहा।