डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
१ 💐मेष राशि–
बहुत ही सुंदर सफलता देने वाला दिन है आज आपका अपने समय का सदुपयोग कीजिए एक रूटीन बनाये और प्रयास कीजिए उसे रूटिंग के अनुसार आज आगे चले क्रोध पर नियंत्रण कीजिएगा आपकी राशि पर आज धन की वर्षा है और कुछ स्वार्थी लोगों की कुदृष्टि भी है श्री हनुमान जी की सेवा कीजिए और अपने भाषा पर नियंत्रण कीजिएगा
२👏 वृष राशि —
कुछ अज्ञात लोग आपकी नौकरी आपकी संपत्ति आपकी पारिवारिक एकता को बिगाड़ना चाहेंगे आप वैसे लोगों के साथ आज अधिक संपर्क नहीं कीजिएगा आर्थिक लेनदेन या मन की बातें नहीं कीजिएगा अध्यात्म और सामाजिक गतिविधि आज दोनों में आपका समय व्यस्त होगा और अपने काम से आपको समय नहीं मिलेगा आज बहुत व्यस्तता रहेगी
३💐 मिथुन राशि —
मीठी मीठी बात करके ठगने वाले लोगों से सावधानी से व्यवहार कीजिएगा आपके भाग्य में आज सफलता का कोई अभाव नहीं है शिक्षा के क्षेत्र हो या व्यवसाय का क्षेत्र हो या फिर खेल कूद है या आप कोर्ट कचहरी से जुड़े हुए हैं आप जहां भी काम कर रहे हैं अपने तैयारी कर रहे हैं आपको आज सफलता मिलने जा रही है
४👏 कर्क राशि —
भौतिक सुखों की कोई कमी नहीं है अर्थवर्धन के कई अवसर मिलेंगे कई मार्ग मिलेंगे और कई स्रोत मिलेंगे आपको बड़ी बुद्धिमानी से इन स्रोतों का इन उपायों का उपयोग कीजिएगा आज बौद्धिक परिपक्वता का परिचय दीजिए बहुत सुंदर दिन है आज आपका कहीं भी कोई ऐसा काम नहीं कीजिए जो आपके चरित्र पर दाग लगा दे ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें
५ 💐सिंह राशि –
आज आप बौद्धिक परिपक्वता का परिचय दीजिए और बड़ी बुद्धिमत्ता से स्वार्थी लोगों के कुटिल नीति को तोड़ दीजिए घात लगाकर आपके पीछे हाथ धोकर पड़ेंगे आज कुछ निम्न विचार वाले लोग आपको अपने विश्वास में लेकर आपको भारी क्षति पहुंचाना चाहेंगे ऐसे लोगों से आज कोई आर्थिक लेन-देन नहीं कीजिए आप व्यावसायिक प्रतिष्ठान के हेड हैं चाहे कहीं भी प्रबंध आपके हाथ में है या प्रबंधन के कुछ हिस्से को अभी आप देख रहे हैं तो आज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है सफलता का दिन है मान सम्मान मिलने का दिन है
६ 👏कन्या राशि —
बहुत सुंदर दिन है आज आपका सफलता के दृष्टिकोण से व्यवसाय के दृष्टिकोण से और मान सम्मान मिलने के दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है आप जैसे चाहेंगे आपको सफलता मिलेगी आपको अपने वाणी पर नियंत्रण करना होगा अपनी भावुकता पर नियंत्रण करना होगा यदि आपको माथा और पेट से संबंधित समस्या है तो आज सावधानी से रहिए परीक्षा दे रहे हैं आज सफलता का सत्य प्रतिशत संभावना है आप शांत हो करके आज के दिन का लाभ उठाइए क्रोध पर नियंत्रण कीजिएगा
७ 💐तुला राशि —
बहुत सुंदर दिन है आज आपका कुछ अज्ञात लोग आपके पिता पुत्र के बीच झगड़ा लगाना चाहेंगे घर को तोड़ना चाहेंगे आप पिता पुत्र मिल कर रहे है आज आपस में तनाव नहीं कीजिए आज आपको नौकरी में व्यवसाय में बहुत सुंदर दिन है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आज अपने समय का आप अच्छा उपयोग कीजिए ईश्वर की कृपा से आपके व्यवसाय नौकरी भौतिक सुख घरेलू सुख हर प्रकार से आपको सफलता है आज आप जो भी काम कर रहे हैं प्रॉपर्टी डीलर का जमीन मकान का गृह उद्योग का छोटे-छोटे कुटीर उद्योग का या आप बड़े उद्योग के मालिक हैं आप शेयर बाजार से जुड़े हुए हैं आज हर जगह आपको सफलता है
९ 🌺धनु राशि —
धनु राशि पर आज कुछ विशेष ग्रहण का प्रभाव है आप अपने सामाजिक जीवन में आदर प्राप्त कीजिएगा आध्यात्मिक जीवन में आप आज व्यस्त रहेगा इस सब के बावजूद आज अपने आप अपने बच्चों माता-पिता पति-पत्नी और अपने मित्रों के साथ आज के दिन का आनंद लीजिएगा भौतिक सुखों से पर पूर्ण आज आपका दिन सम्मान किले में महत्वपूर्ण होगा आज आपको सफलता के कई अवसर मिलेंगे
१० 👏मकर राशि —
भौतिक सुखों के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है आप किसी भी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उद्योग से प्रशासन से छोटे कृषि जगत से या कल के क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में कहीं भी एडमिनिस्ट्रेशन में है या सामाजिक जीवन में है या राजनीति में है चारों ओर से आपको आज सफलता का पूरा योग है आपको अपने आप पर नियंत्रण करना है अपने वाणी पर नियंत्रण करना है
११💐 कुम्भ राशि —
बहुत महत्वपूर्ण दिन है आज आपके लिए बस यही ध्यान रखना है कि जो आपको पुराने लोग हैं जो आपको हमेशा प्रभावित करके बाबू करके आपसे आपको ठगते रहे आपसे उपस्थित होकर भी आपको उल्टे मूर्ख मनाते रहे ऐसे लोग आपके जीवन में दो-तीन दिन आएंगे उनसे बड़ी सावधानी से निपटना है आपको व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए ऐतिहासिक दिन होगा
१२🚩मीन राशि —
आपके जीवन का एक अनमोल दिन है आज जहां किसी को सम्मान नहीं मिलता है किसी को सफलता नहीं मिलती है आज वहां आपको सम्मान और सफलता दोनों है आपके भौतिक सुखों के वृद्धि होगी उसके लिए एक नया मार्ग मिलेगा धन प्राप्ति होगी आपके व्यवसाय में विद्या में हर जगह आज आपके लिए एक बहुत सुंदर दिन है आज ईश्वर अपने हाथों से आपको सफलता देंगे बस आप अपना अहंकार त्याग करके ईश्वर को सब कुछ दे दीजिए मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही सुंदर दिन है
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503