ॐ कांवरिया सेवा संघ टाटानगर के शिविर में उमड़ा कांवरिया का सैलाब सेवा से खुश कांवरिया दे रहे आशीर्वाद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सुइया पहाड़ पर शिव लोक (घुटिया) में ॐ कांवरिया सेवा संघ टाटानगर के शिविर में कांवरिया का आना जाना लगा हुआ है और पूरी टीम कांवरिया की सेवा में लगी है अध्यक्ष पप्पू सिंह संरक्षक धनंजय प्रसाद सिंह चंचल लकड़ा सभी लोग शिविर में उपस्थित होकर कांवरियों की सेवा कर रहे हैं कांवरिया भी सेवा से प्रसन्न होकर शिविर में काम कर रहे लोगों को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं वही टाटानगर से पहुंचे अधिवक्ताओं की टीम को संघ के सभी पदाधिकारी ने मिलकर सम्मानित किया है
ॐ कांवरिया सेवा संघ टाटानगर के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा था कि 14 वर्षों से चली आ रही सेवा को इस बार और बेहतर बनाएंगी
जिस पर संघ खरा उतरता दिख रहा है
विधिवत उद्घाटन के बाद से ही कांवरिया के सेवा के लिए संस्था तैयार है
कांवरिया के भेष में असमाजिक तत्व पर CCTV कमरे के मदद से नजर रखने के कारण भी कांवरिया का झुकाव इस शिविर की ओर है अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि कांवरिया से आग्रह है कि वे सेवा शिविर में आकर हमें सेवा करने का मौका दें
श्री सिंह ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक तीनों शिफ्ट में कांवरिया की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं खाना दोपहर , रात , में और रात में सोने की उत्तम व्यवस्था है कांवरिया की सेवा मेरी प्राथमिकता है