उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा, जामताड़ा की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की आहूत बैठक संपन्न
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा :उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में केन्द्र प्रायोजित आत्मा अन्तर्गत कृषि प्रसार (Agriculture Extension) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) “कृषिनन्नोति योजना” का वित्तीय वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन हेतु आत्मा शासकीय निकाय (AGB) एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति (DFSM-EC) की बैठक आहूत की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु आत्मा के तहत डिस्ट्रिक्ट एक्सटेंशन वर्क प्लान, अंतर राजकीय प्रशिक्षण, राजकीय प्रशिक्षण, जिला स्तरीय प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, अंतर राजकीय, राजकीय एवं जिला स्तरीय परिभ्रमण, कृषक क्षमता विकास एवं ज्ञानवर्धन, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, किसान मेला, फल एवं सब्जी प्रदर्शन, किसान वैज्ञानिक अंतर मिलन, किसान गोष्ठी, कृषक पाठशाला के अलावा जिला स्तर पर विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति पर विमर्श किया गया। वहीं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों यथा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, धान, दलहन, मोटा अनाज, पोषक अनाज एवं तिलहन के वार्षिक कार्य योजना पर विमर्श कर प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
वहीं बैठक के क्रम में उपायुक्त ने आत्मा के अंतर्गत विभिन्न जिला एवं प्रखंड स्तर में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए उसे शीघ्र भरने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा सह जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार,उप परियोजना निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, JSLPS डीपीएम श्री राहुल कुमार, श्री गणेश कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।