भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि फरवरी-मार्च 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में हड़कंप मचा है।
बीसीसीआई ने तय किया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। इस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की प्रतिक्रिया आई है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने तय किया है कि वह इस बार बीसीसीआई की जिद के आगे नहीं झुकेगा। पीसीबी अड़ा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होग। यदि भारतीय टीम इसमें खेलने के लिए नहीं आती है, तो पाकिस्तान की टीम भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी।
बता दें, बीसीसीआई ने मांग की है कि एशिया कप 2023 की तर्ज पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाईब्रिड मॉडल पर हो। मतलब, भारत के मुकाबले किसी अन्य देश (श्रीलंका, दुबई या ओमान) में हो। बहरहाल, पीसीबी ने इससे भी इनकार कर दिया है।