सांसद विद्युत वरण महतो ने भुइयांडीह क्षेत्र के कल्याण नगर और इंदिरा नगर के सभी बस्तीवासियों से मुलाकात की
कल्याण नगर, इंदिरा नगर के करीब डेढ़ सौ घरों को तोड़ने का निर्देश संबंधी नोटिस दिए जाने के आलोक में रविवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने भुइयांडीह क्षेत्र के कल्याण नगर और इंदिरा नगर के सभी बस्तीवासियों से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे। सांसद विद्युत महतो ने बस्तीवासियों के संग लंबी चर्चा की और वस्तुस्थिति की विस्तृत जानकारी ली। सांसद विद्युत महतो ने जिला उपायुक्त से फोन पर बात कर मामले पर तकनीकी पहलू की भी जानकारी ली। उन्होंने जिला उपायुक्त से बस्ती के किसी एक घर को भी ना तोड़ने और बेघर ना करने की बात कही। जिला उपायुक्त ने इस दिशा में आश्वासन देते हुए बताया कि बस्ती के किसी भी घर को उजाड़ा नही जाएगा। वहीं, सांसद ने कहा कि उपायुक्त ने 20 जुलाई से पूर्व एक मीटिंग उनके साथ रखी है। जिसमें वे बस्तीवासियों की भावनाओं को उनके समक्ष रखेंगे।
सांसद विद्युत महतो ने आश्वस्त किया कि लोगों को घबराने और भयभीत होने की आवश्यकता नही है। उनके रहते किसी भी व्यक्ति का मकान टूटने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी पल उन्हें फ़ोन कर सकते हैं। वे एवं पार्टी कार्यकर्ता बस्तीवासियों की सेवा में पूरी तरह से तत्पर रहेंगे।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, संतोष कुमार, उमेश साहू, मुन्ना साहब समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय बस्तीवासी मौजूद रहे।