राज्य में आजसू ने विकाश की नई परिभाषा बदल दिया है:–सहिस
गोबिंदपुर में दो सड़क का पी सी सी सड़क निर्माण और पटेल स्कूल के भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया जिसमें जनता मार्केट में पी सी सी सड़क निर्माण का शिलान्यास और शेषनगर भी पी सी सी सड़क निर्माण का कार्यक्रम के शिलान्यास में श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि गोबिंदपुर वासियो के लंबित मांग पर मेरी निगाहे थी और उन सभी कार्यो को पूर्ण करने के लिए आजसू पार्टी दृढ़ संकल्पित है जो विभागीय कारणों से विलम्ब हुआ है परन्तु यह बता दु रामचन्द्र सहिस नही बोलता बल्कि मेरा काम बोलता है और मेरे कार्य क्षमता राज्य के क्षेत्र में नही बल्कि सदन में भी चर्चा का विषय है साथ ही श्री मंत्री ने कड़े शब्दों में उनलोगों को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है जनता के बीच मे रहकर जनता के जनांक्षाओ को पूरा करना है परन्तु मेरे विकाश कार्यो से विपक्षी दलो और खासकर उन नेताओं को शायद अब खामोशी की चादर ओढ़ लेंगे,परन्तु बगैर मुद्दे की बेगैरत राजनीति करने वालो के लिए खुली चेतवानी देते हुए कहा कि सिर्फ ओछी राजनीति नही करे बल्कि आइये इस विकाश में जुड़ विकाश की भागीदार बने क्योकि आजसू पार्टी और आजसू सुप्रीमो के नेता सिर्फ विकाश की राजनीति करते है और आगे भी करते रहेंगे,आप सभी आगामी आसन्न विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुका है आप के बीच बहरूपिया के रूप में लोग आएंगे और आप उनलोगों को माकूल जबाब देंगे इसका पूर्ण विश्वास मुझे है.//
???? *ऑसम इंडिया के प्रमुख रौशन झा ने आजसू पार्टी के कार्यो से प्रभावित हो हुए आजसु में शामिल मंत्री श्री रामचन्द्र सहिस ने माला पहनाकर किया स्वागत* ????
उक्त अवसर पर जिला परिसद सदस्या श्रीमती सुनीता साह ने कहा कि क्षेत्र के विकाश में अहम भूमिका निभाई है क्षेत्र के विकाश के युवा हृदय सम्राट श्री रामचन्द्र सहिस जिन्हें यहां की जनता ने अपने विवेक की परिचय देते हुए 10 वर्षो पूर्व ही अपना जनप्रतिनिधि चुन लिया और उनके उम्मीदों पर 100% खरा उतरने का प्रयास करते है चुकी इस क्षेत्र में मैं भी उनके कार्यो से प्रभावित रहती हूँ और मुझे भी इन से कुछ सीखने का प्रयास करता हूं ।।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि देश मे भले ही अच्छे दिन नही आये हो परन्तु जुगसलाई विधानसभा में अच्छे दिन जरूर आ गए है और आज यहां की जनता ने स्वीकार किया हैं ,क्योकि आपके क्षेत्र के विधायक और इस राज्य के मंत्री श्री सहिस ने हर समय अपने क्षेत्र के विकाश के प्रति चिंतित रहते है हर समय उनके दिमाग मे इस क्षेत्र के विकाश के प्रति ईमानदारी से अपने कार्यकर्ताओं के बीच सदैव खड़े होकर अपनी पूरी क्षमता का सदुपयोग करते है और आप सभी जुगसलाई के जनता आप संकल्प लेकर जाये और निरन्तर विकास कार्य में लगे रहने वाले मंत्री को पुनः मंत्री बनाने संकल्प ले ,इसके आलावे श्री राजेन्द्र सिंह,श्री ललित सिंह,श्री रौशन झा,श्री संजय सिंह,श्री संजय मालाकर,श्रीमती कांता देवी श्री अप्पू तिवारी ने भी सम्बोधित किया
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से सविनय सिंह,शैलेश सिंह,अशोक जी,जगमोहन जी,प्रकाश विश्वकर्मा, मंजू देवी,अजय सिंह,विनीत सिंह,कार्तिक सहिस,भरत सहिस,उपेंद्र कुशवाहा,सुजीत शर्मा,शम्भू शरण,मंजू राय,गीता मिश्रा,बिरेन सोनकर,
कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्निहोत्री ने किया जबकि संचालन जिला प्रवक्ता श्री संजय सिंह ने किया और धन्यबाद प्रकाश विश्वकर्मा ने किया