महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है अब तक के नतीजों से महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रहा है जबकि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के लिए हालत चुनौतीपूर्ण है कांग्रेस भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रही है जबकि दुष्यंत चौटाला किंग मेकर की भूमिका में साफ नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने इसका खंडन कर कहा है कि राज्य के जनता के हित में जो सही होगा उस पर पार्टी हाईकमान विचार करते हुए समर्थन देने का काम करेगी ।
बहुमत से दूर बीजेपी, दुष्यंत चौटाला बन सकते हैं किंगमेकर! असर झारखंड पर पड़ेगा असर ?
हरियाणा में चुनाव से पहले बीजेपी ने भले ही ‘अबकी बार, 75 पार’ नारा दिया था, लेकिन नतीजों में वह बहुमत के आंकड़े 46 को भी पार करती नहीं दिख रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक के रुझानों में 90 सीटों वाले हरियाणा में बीजेपी 40 सीटों पर ही आगे चल रही है, जबकि खासी कमजोर कही जा रही कांग्रेस ने एक तरह से उलटफेर किया है और 32 पर आगे चल रही है।
महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बना ले जाएगी लेकिन मराठाओं के सबसे बड़े और बुजुर्ग नेता शरद पवार ने सत्ताधारी पार्टी के किले में छेद जरूर कर दिया है.भारतीय जनता पार्टी को निजी तौर पर बड़ा नुक़सान हो रहा है.