उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की गई
दुमका: उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को श्रावणी मेले से पहले कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उपायुक्त ने बताया कि श्रावणी मेले में बासुकीनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसे लेकर तैयारी जोरो से चल रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मेला अवधि में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक आइटीडीए, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।