दुमका के पुलिस लाईन मैदान मे 2225 करोड़ क़ी लागत राशी से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
दुमका के पुलिस लाईन मैदान मे आयोजित संताल परगना प्रमंडल स्तरीय उद्घाटन सह शिलान्यास कार्यक्रम मे लगभग 2225 करोड़ क़ी लागत राशी से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन किया गया। इसके अलावा विभिन्न योजना के तहत परिसम्पति का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम मे पथ निर्माण विभाग के मंत्री बसंत सोरेन और दुमका सांसद नलिन सोरेन पहुंचे. पुलिस लाइन मैदान मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री और सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. . इसके अलावा लाभुकों के बीच परिसम्पति का वितरण किया. कार्यक्रम मे मंत्री बसंत सोरेन ने सरकार के कार्यों का तारीफ करते हुये कहा कि सरकार गांव क़ी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव भी आ रहा है लोगों को ऐसे सरकार बनाये रखने क़ी अपील क़ी. कार्यक्रम मे दुमका सांसद नलिन सोरेन भी सरकार के कार्यों क़ी सराहना क़ी और इस गति को और तेज करने क़ी बात कही. कार्यक्रम मे कमिश्नर, डी आई जी,दुमका डीसी, डी डी सी,एसपी सहित कई विभाग पदाधिकारी मौजूद थे।
हालांकि इस कार्यक्रम मे सीएम और कई मंत्री को शामिल होना था लेकिन किसी कारणवश नहीं पहुंचे इसके मंत्री बसंत ने खेद प्रकट करते हुए क्षमा माँगा।