झारखंड प्रदेश इंटक के कार्यकारिणी की अगली बैठक 7 को हजारीबाग में,महामंत्री संजय सिंह होंगे शामिल
झारखंड प्रदेश इंटक कार्यकारिणी के जमशेदपुर के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ISWP (तार कम्पनी)वर्कर्स यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई । उक्त बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर हुआ मंथन
झारखंड राज्य मजदूरों की मेहनत एवं खून पसीने के द्वारा बना है, और इसमें इंटक ( INTUC ) एक महत्वपूर्ण रोल अदा करती है l बोकारो, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम एवं पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर) से इंटक के किसी कार्यकर्ता को विधानसभा में टिकट देने की बात कही गई
झारखंड प्रदेश इंटक के कार्यकारिणी सदस्यों की अगली बैठक दिनांक 7 जुलाई को जिला हजारीबाग के टाउन हॉल में होगी जिसमें इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह शामिल होंगे l
झारखंड राज्य में इंटक़ के सदस्यों को संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में नई यूनियनें बनाने एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सरकारी सुविधाओं,पी एफ एवं इ एस आई का लाभ कैसे मिले इस पर हुआ मंथन
आदित्यपुर क्षेत्र में स्थापित झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा इ एस आई के अस्पताल में हो रही असुविधाओं एवं दिक्कतों के बारे में विचार विमर्श हुआ
इंटक के सभी विंग, महिला इंटक,यूथ इंटक एवं सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर इंटक की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के अलावा इंटक के उत्थान अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ हजारीबाग में होने वाली इंटक के कार्यकारिणी के सदस्यों की होने वाली बैठक में सभी को शामिल होने के आग्रह
किया
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे, टाटा मोटर वर्क्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, पंकज कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, महेंद्र मिश्रा, परविंदर सिंह सोहल, संजीव श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, पिंटू श्रीवास्तव, केपी तिवारी, राणा सिंह, मीरा तिवारी, जगदीश नारायण चौबे, बीरबल सिंह यूसीआईएल जादूगोड़ा, देबू चटर्जी,राजेश सिंह राजू, शिव लखन सिंह, कमल हसन, जयंती दास, अंजनी कुमार, उषा सिंह, विजय यादव आदि उपस्थित थे l