डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि: दिखावे में आकर व्यर्थ व्यय नहीं कीजिए अपने मान मर्यादा का ध्यान रखते हुए सामाजिक संबंध अच्छा रखें
2 वृष राशि :आज आपकी राशि पर धन की वर्षा होगी बस अपने बोलने पर नियंत्रण रखिएगा
3 मिथुन राशि :तनाव पर नियंत्रण कीजिए कोई भी निर्णय भावुकता से ऊपर उठ कर लीजिए आर्थिक लेन-देन में आज सावधानी रखें
4 कर्क राशि :सर दर्द उत्पन्न करने वाले कुछ स्थितियों आएंगे बड़े बुद्धिमत्ता से उनसे निपटिए हर दृष्टिकोण से आज आपका दिन अच्छा है
5 सिंह राशि :बृहस्पति और मंगल के प्रभाव से आज आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय है आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए
6 कन्या राशि :बिना मतलब हो हल्ला या विवाद नहीं कीजिए पुरानी बातों को लेकर यदि आप कलह कीजिएगा तो हाथापाई के बाद मारपीट और केस मुकदमा की भी स्थिति आ सकती है
7 तुला राशि :शुभ व्यवस्थित लोगों से आज आपका परिचय होगा इनका लाभ लीजिए शिक्षा के क्षेत्र से यदि आप जुड़े हुए हैं तो आज आपका दिन बहुत सुंदर है
8 वृश्चिक राशि :वेबसाइट दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है धन संपत्ति की प्राप्ति होगी आपका दिन आज सफलताओं से परिपूर्ण होगा
9. धनु राशि :धीरे-धीरे ही सही आपको सफलता खूब मिलेगी बस अपने आवेश पर और अत्यधिक उदारता पर नियंत्रण कीजिए आज वाणी पर नियंत्रण कीजिए
10 मकर राशि :अपने पुरुषार्थ से आज आप पूरी तरह से सफलता प्राप्त करेंगे आज आपका मन और तन दोनों काम करेगा आपको मित्र वर्ग से अपने परिवार से सहायता मिलेगी
11 कुम्भ राशि : अचानक तनाव हो सकता है कहीं से संवाद कीजिए आज विवाद नहीं कीजिए एकाग्रचित होकर प्रयास कीजिए आज ऐसे कार्य और ऐसे सफलता का आरंभ होगा जो आपको बरसों तक काम देगा
12 मीन राशि : आज आप अनायास प्रसन्न रहेंगे आपके अंदर एक नए पुरुषार्थ का आगमन होगा एक नई चेतना और नई ऊर्जा का आगमन होगा इसका अच्छा उपयोग कीजिए दिखावे वाले जीवन से अच्छा है
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503