झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन दुमका इकाई का चुनाव असंवैधानिक अगले आदेश तक स्थगित*:- *बिपिन कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त सह संस्थापक सदस्य, झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रांची
दुमका।। आज दिनांक 25/06/2024 को मुख्य चुनाव आयुक्त सह संस्थापक सदस्य झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची की अध्यक्षता में मत्स्यगंधा होटल दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। जिसमें मुख्य रूप से संस्थापक सदस्य सह प्रदेश उपाध्यक्ष मो० मकसूद आलम, संस्थापक सदस्य सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद सेन उपस्थित हुए। साथ ही दुमका जिला के सभी प्रखंडों के प्रतिनिधि इस मीटिंग में शिरकत किये। मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि प्रदेश महासचिव राम रंजन के पत्रांक संख्या JPSA/RNC/DUMKA/02/2024-25 दिनांक 22/06/2024 को जारी किया गया जो कि व्हाट्सएप के माध्यम से मुझे रात के 12:10 पर 23 जून को प्राप्त हुई जिसमें 30 जून को होने वाले झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई दुमका का मुख्य चुनाव आयुक्त मुझे बनाया गया। लेकिन दु:ख की बात यह है कि यह पत्र भी अधूरा क्योंकि बिना अध्यक्ष के हस्ताक्षर के कोई भी पत्र पूरा नहीं होता है। इस पत्र में केवल महासचिव का हस्ताक्षर हैं। मुझे इस जिले के 40 स्कूलों ने बाकायदा अनुरोध और लिखित आवेदन दिया है कि आगामी चुनाव पारदर्शिता के साथ नहीं किया जा रहा है। सवाल यह भी खड़ा होता है कि 30 जून को होने वाला चुनाव की अधिसूचना 21 जून को प्रकाशित होती है यह पूर्ण रूपेण और असंवैधानिक है नियम कहता है कि कोई भी चुनाव की अधिसूचना एक महीना पूर्ण हो जानी चाहिए वहीं दूसरी ओर जिले में अब तक कितने मतदाता हैं की सूची की प्राप्ति नहीं हुई है साथ ही चुनाव में अपनी उम्मीदवारी दिखाने वाले सदस्य की क्या योग्यता होनी चाहिए क्या शुल्क होनी चाहिए का नियमावली स्पष्ट नहीं दिख रही है कहीं ना कहीं यह चुनाव प्रादर्शिता के साथ नहीं की जा रही है ऐसा मुझे मुख्य चुनाव आयुक्त होने के नाते प्रतीत हो रहा है आप लोगों को मालूम है की 30 जून को पूरे राज्य में हूल दिवस की धूमधाम रहती है जहां पर हम अपने वीर भगवान सिदो-कान्हो, चंद-भैरव ,फूलों-झानों को याद करते हैं क्योंकि हम लोग भी संथाल परगना धरती से संबंध रखते हैं। अधिकतर बच्चे हमारे स्कूलों में और ऐसे कई विद्यालय हैं जो संथाल समाज से संबंध रखते हैं उसे दिन हूल दिवस में काफी व्यस्त रहेंगे ऐसे में उसे दिन यह चुनाव करना कहीं से न्याय उचित नहीं होगा। इन तमाम बिंदुओं को देखते हुए 30 जून 2024 को होने जा रही झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई दुमका का चुनाव अगले आदेश तक निरस्त किया जाता है साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त होने के नाते प्रदेश कमेटी के महासचिव और अन्य पदाधिकारी को आदेश दी जाती है की प्रदेश में जो अध्यक्ष का पद रिक्त है तत्काल वह पद कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बनाकर किसी को सौंप दिए जाएं और चुनाव तिथि से एक महीना पूर्व अधिसूचना पुनः जारी की जाए।
वहीं दूसरी और संस्थापक सदस्य सह *प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मकसूद आलम* ने कहा पिछले 12 सालों से अभी तक प्रदेश का चुनाव नहीं कराया गया जो कि अपने आप में कई सवाल खड़े करते हैं साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की मृत्यु हुई 02 साल हो गया लेकिन अब तक कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाने की पहल प्रदेश महासचिव के द्वारा नहीं की गई है और जब भी इस मसले पर बात की गई है केवल वह टाल मटोल करने का काम किए हैं। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रांची का अपना एक संविधान है नियम और कायदे है।इसके अनुरूप यह पूरा संगठन चलता है लेकिन महासचिव राम रंजन सिंह मनमाने तरीके से इस संगठन को चला रहे हैं बात करने पर बिफर उठते चुनाव की प्रक्रिया लोकतांत्रिक होनी चाहिए और इस तमाम प्रक्रिया से सभी विद्यालय को अवगत भी कराने का दायित्व प्रदेश कमेटी और प्रदेश महासचिव का होता है।
संस्थापक सदस्य प्रदेश *कोषाध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद सेन* का कहना है कि इस बार होने जा रहे चुनाव संबंधी जानकारी हमें नहीं है और चुनाव में या चुनाव कराने में कितनी राशि ली जा रही है हमें उसकी जानकारी नहीं है साथ ही अब तक प्रदेश स्तर पर कितनी राशि कहां से आई उसकी जानकारी हमें नहीं दी गई है केवल यह कहा गया है कि पैसा आया है कितना खर्च हुआ है आपके साथ अध्यक्ष हैं यहां हस्ताक्षर कर दे प्रदेश स्तर पर जो बैंक अकाउंट खोली गई है वह अकाउंट भी अब ब्लैकलिस्टेड हो गई है ऐसे में यह संगठन रसातल पर जाता दिख रहा है और किसी खास व्यक्ति को फायदा पहुंचाने की कम कर रही है इसलिए चुनाव की प्रक्रिया लोकतांत्रिक ढंग से हो और इसमें पारदर्शिता बढ़ती जाए कोई भी चुनाव की अधिसूचना 1 महीने पूर्व हो और इसकी जानकारी प्रदेश स्तर पर की जाए प्रदेश में अभी अध्यक्ष पद खाली है तत्काल इस पद पर कार्यकारी अध्यक्ष सर्व समिति से बनाया जाए।
पूरे मसले पर जब फोन पर प्रदेश *महासचिव राम रंजन सिंह* से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सारी चीज पहले ही दुमका जिला इकाई के द्वारा कर ली गई है जिसकी सूचना मुझे नहीं दी गई है मैं इलाज करा कर वेल्लोर से आ रहे थे उसे दिन हमें जानकारी हुई है जिला स्तर पर कितनी राशि ली जा रही है क्या ली जा रही है उसकी जानकारी मुझे नहीं है 30 जून को चुनाव रखी गई है जिसकी घोषणा जिला स्तर पर पहले से हुई है और जब उनसे यह सवाल की गई कि आपने एक अधिसूचना अपने पत्रांक संख्या 01 में जारी की है उसे पत्र में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का हस्ताक्षर नहीं है ऐसे में क्या यह संगठन को एक व्यक्ति चल रहा है यह बात सुनते ही महासचिव राम रंजन सिंह ने फोन कनेक्शन कट कर दी।