डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि:आज आर्थिक रूप से व्यय अधिक होगा नए मेहमानों के स्वागत में समय बीतेगा पारिवारिक प्रेम सौहार्दपूर्ण होगा
2 वृष राशि :अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान दीजिए यदि आपको लीवर और डायबिटीज की समस्या है निम्न रक्तचाप की समस्या है तो आज थोड़ी सी सावधानी आवश्यक है
3 मिथुन राशि :आपका प्रयास आपका प्रेम और आपका स्नेह रंग लाएगा जो लोग आपको पटखनी देना चाहते थे मित्र बनकर सामने आएंगे
4 कर्क राशि :बड़े संजोग से आज का दिन आपके लिए वरदान बनकर आया है आप चाहे जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और आगे भी काम करना चाहते हैं आज अच्छा दिन है
5 सिंह राशि :आपका प्रभाव आपकी प्रतिष्ठा आज बढ़ेंगे आपका मनोरथ पूर्ण होने जा रहे हैं निरर्थक बहस ठीक नहीं
6 कन्या राशि :सच का शिकार कीजिए चमत्कार कोई दूर से नमस्कार कीजिए अंधविश्वास बढ़ाने वाले लोगों से दूरी रखिए
7 तुला राशि :आप नौकरी करते हैं या व्यवसाय क्रोध और आवेश पर नियंत्रण कीजिए अन्यथा वर्षों का प्रयास बेकार चला जाएगा अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखें
8 वृश्चिक राशि : पत्नी और पति अपने-अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए वैसे लोगों के साथ कोई पार्टनरशिप नहीं कीजिए जो आपके पैसों से अपना काम निकालना चाहेंगे
9 धनु राशि :अपने दिनचर्या की रूपरेखा तैयार कीजिए दिनभर की योजना आज बनाइये कर्म योग और सात्विक मार्ग का अनुसरण कीजिए
10 मकर राशि :आज अलसी जैसा लगे नींद जैसा लगे तो योग प्राणायाम प्रातः भ्रमण गीत संगीत अन्य माध्यमों से उसे दूर कीजिए आपकी थोड़ी सी असावधानी आज आपको बहुत बड़ी क्षति करेगी
11 कुम्भ राशि : व्यावसायिक दृष्टिकोण से और साधारण सफलता का दिन है कुछ प्रतिष्ठा भी करने पड़े तो आज प्रतीक्षा कीजिए थोड़ा धैर्य रखिए
12 मीन राशि :आपके हाथों से सामाजिक और धार्मिक कार्य संपन्न होगा गरीबों को सहायता कर सकते हैं और आपको भी अच्छे लोगों से सहायता मिल सकती है
🙏 डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर,9430336503