डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि :आज आपका दिन सफलताओं से परिपूर्ण होगा सामान्य जीवन का निर्वाह कीजिए आप मानसिक रूप से संतुलित रहेगा
2 वृष राशि :सामाजिक और संस्कृत कामों में भाग लेने की संभावना कई जगह आपको बुलावा आ सकता है कुछ सम्मान भी मिलेंगे आपको उधर संबंधी समस्या है तो थोड़ा सा खान-पान पर नियंत्रण रखिएगा
3 मिथुन राशि : आज आपका दिन में है ईश्वर की कृपा से थोड़ा सा आप मानसिक शांति बनाए शांत चित्त होकर के दिन भर की योजना बनाइए और अपना व्यक्तित्व सरल और लोचदार रखिए
4 कर्क राशि :अपनी कमजोरी किसी को भी नहीं बताइए आपके जीवन में कुछ ऐसे लोग आएंगे जिसके कारण आपका चरित्र पतन हो सकता है ऐसा ना करें आत्म बल प्रसन्नता धैर्य और संयम से रहिए
5 सिंह राशि :डर और नजदीक दोनों यात्रा की संभावना है आपका भाग्य आज सर चढ़कर बोलेगा व्यवसाय चरम पर होगा और प्रसन्नता की बात है कि आज आपकी बुद्धि और आपका व्यवहार सब कुछ अच्छा रहेगा
6 कन्या राशि :पुरानी बातों को याद करके दुख होगा कुछ लोग जानबूझकर ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे ऐसी घटनाओं का आरंभ करेंगे जिसके कारण आपको विवाद हो सकता है
7 तुला राशि :शैक्षिक राजनीतिक और ठोक व्यवसाय के लिए आज आपका दिन बहुत सुंदर है खुदरा विक्रेताओं के लिए छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों के लिए कुछ कठिनाइयां है आज अपने रोजगार अपने परिवार से आज आप जुड़े रहिए
8 वृश्चिक राशि : पारिवारिक और ऑफिशल संबंध अच्छा रखिए अपने आप को बहुत उधर या बहुत चतुर बनने का प्रयास नहीं कीजिए स्वार्थी लोग आपको परेशान करके छोड़ देंगे ईश्वर की कृपा से आज आपका व्यवसाय हर प्रकार से अच्छा रहेगा
9 धनु राशि :धार्मिक कार्यों में स्वत रुचि बढ़ेगी सामाजिक रूप से आज आप प्रतिष्ठित होंगे आपके जीवन में आज शुभ संकेत मिलेंगे आपकी राशि पर राजयोग है और यह राजयोग परसों तक है किंतु आप अपनी कमजोरी यदि उजागर करेंगे तो आपका पार्टनर आपका शत्रु आपको बर्बाद कर देंगे
10 मकर राशि :आज पूरा दिन आपके जीवन में राजयोग रहेगा यदि आप नौकरी करते हैं तो बहुत सुंदर दिन रहेगा राजनीतिक लोगों के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है बस आज थोड़ा सा सावधान रहे
11 कुम्भ राशि :आज आपकी राशि पर सत्य प्रतिशत सफलता का संयोग है घर जमीन वहां और जो व्यावसायिक प्रतिष्ठान है हर जगह आपको सफलता मिलेगी कुछ देते समय कुछ बात करते समय आप थोड़े से सावधानी रखें
12 मीन राशि :बहुत सुंदर सफल और मान सम्मान से पर पूर्ण आपका दिन है अपने क्रोध पूर्वाग्रह और अनावश्यक संदेह पर नियंत्रण कीजिए यदि आप गैस्टिक से पीड़ित हैं या सपना में डरते हैं तो भगवान का ध्यान कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503