पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराने से 15 लोगों की मौत, 60 घायल
ओडिशा के राज्यपाल औऱ मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना पर शोक जताया
ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को पड़ोसी पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत पर शोक जताया है।
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी रेल दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
राजभवन ने एक संदेश में कहा, “राज्यपाल पश्चिम बंगाल में हुई दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर दुखी हैं और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है।”
माझी ने भी पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास हुई रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए माझी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जतायी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पटनायक ने कहा, “पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई दुखद मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ट्रेन दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस के बीच सोमवार को हुई टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।
,
असम के मुख्यमंत्री ने रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई दुखद टक्कर अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
“मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मैंने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों का सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।”
दुर्घटना के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए सोमवार को पश्चिम बंगाल रवाना हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।”
भीषण टक्कर के कारण कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे तुरंत ही पटरी से उतर गए जबकि एक अन्य डिब्बा मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया था।
अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य में परेशानी उत्पन्न हो रही है।