जमशेदपुर :शहर में छाया अपराधियों का तांडव ,ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल
जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र के कालू बगान में अपराधियों ने तांडव मचाया है .दो की संख्या में आए अपराधियों ने आनाधुन गोली चलाया, जिससे राहगीर एक बच्चा सहित दो लोगों को गोली लगी है,
दोनों घायलों में एक को ईलाज के लिये एमजीएम लाया गया है, वही दूसरा घायल को टीएमएच ईलाज के लिए भेजा गया है, दोनों को पैर में गोली लगी है, जिससे दोनों खतरे से बाहर है, इधर गोली चलाकर भाग रहा दोनों अपराधियों में एक को लोगों ने दबोच लिया, और उसका जमकर धुनाई कर दिया, जिससे वों भी घायल हो गया है जिसे पुलिस एमजीएम अस्पताल लाकर ईलाज करा रही है.
घटना में बताया जा रहा है की गवाही वापस लेने को लेकर और पुराना विवाद को लेकर गोली चली है जिससे घटना की जाँच पड़ताल पुलिस कर रही है सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र का मामला
सीतारामडेरा थाना अनर्गत भुइयाडीह दुर्गा पूजा मैदान मैं शुक्रवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की हमले में कोई हताहत नहीं हुआ फायरिंग की घटना अंकेश ने बताया फायरिंग हवाई हुई थी कार पर सवार सभी लोग नशे में धुत थे