चार बालू लदा हाईवा को एसडीओ ने पकड़ा
धालभूमगढ़: संवाददाता
धालभूमगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एवं खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने मंगलवार को नेशनल हाईवे 18 पर निरीक्षण के क्रम में अवैध बालू लदे चार हाईवा को जप्त किया।
जिसमें जे एच 0 5 सीडी 8702, जे एच 05 सीआर 2158 ,जेएच 05 सीके 2885 को लगभग प्रत्येक हाईवा पर 500 सीएफटी अवैध बालू लदा पाया गया, जिसका परिवहन किया जा रहा था । जिन्हें तामुक पाल से जप्त किया गया एवं धालभूमगढ़ थाने को सुपुर्द किया कर दिया गया । तीनों ही बाहन के चालक मौके पर किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए ।
वहीं दूसरी ओर नेशनल हाईवे 18 पर चौईरा ग्राम के पास जेएच 05 ओबी 1767 को भी अवैध वालू परिवहन करते हुए जप्त किया गया एवं इसे भी धालभूमगढ़ थाने को सुपुर्द कर दिया गया और चारों वाहनों पर
खनन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में धालभूमगढ़ थाने में कांड संख्या 30 / 2024 दिनांक 11 6 2024 पर वाहन मालिक एवं संलिप्त लोगों पर खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक के बयान पर दर्ज किया गया एवं चारों बाहन को धालभूमगढ़ थाने को सुपुर्द कर दिया गया।