सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के खिलाफ़ मुखर हुआ भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर उपायुक्त से कारवाई की मांग की
सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा द्वारा सरकारी भूखंडों पर सरकारी धन से निर्मित परिसंपतियों पर अवैध कब्जा करने और इनका व्यवसायिक उपयोग करने के कुंठित षडयंत्र के खिलाफ भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में जिला उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा द्वारा सरकारी भूखंडों पर सरकारी धन से निर्मित परिसंपतियों पर अवैध कब्जा करने और इनका व्यवसायिक उपयोग करने के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की.
ज्ञापन में बताया की सोन मंडप के बगल में बने सूर्य मंदिर एवं अन्य मंदिरों की प्रबंधन समिति ने विगत कई वर्षों से सरकारी जमीन पर सरकारी निधि से निर्मित एवं विकसित परिसंपतियों पर अवैध कब्जा कर रखा है और इसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है। धर्म के नाम पर धंधा करने की इस क्रियाकलाप पर प्रशासन की ओर से अंकुश लगना चाहिए, लंबे चौड़े ज्ञापन में सूर्य मंदिर समिति पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, राजेश कुमार, दिनेश्वर कुमार, प्रकाश कोया, हरेराम सिंह, मंजु सिंह, अमित शर्मा, आकाश शाह, राघवेंद्र प्रताप सिंह( झुन्ना), काकोली मुखर्जी, पुतुल सिंह, विजयनारायण सिंह, विनोद राय, असीम पाठक, मनकेश्वर चौबे, एस एन मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, दिलिप प्रजापती, प्रेम रंजन घोष सहित अन्य उपस्थित थे.