प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मोदी ने की उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात
नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की धनखड़ से यह पहली मुलाकात थी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धनखड़ ने मोदी को एक पुष्पगुच्छ भेंट किया, जिसमें कमल के तीन फूल थे। उनके मुताबिक यह पुष्पगुच्छ मोदी के तीसरे कार्यकाल के प्रतीक के रूप में उन्हें भेंट किया गया।
सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा का प्रख्यात पेड़ा और मेरठ का गुड़ भी परोसा गया, जो उस क्षेत्र का प्रमुख कृषि उत्पाद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और पूरे मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया।
राष्ट्रपति भवन ने कहा कि राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और प्रधानमंत्री से नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा में अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं जबकि उसके नेतृत्व वाले राजग को स्पष्ट बहुमत मिला है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं।