*सुजल एवं स्वच्छ गांव के विषय पर दूसरे चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ……..*
====================
आज दिनांक-17/10/2019 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित एससीएसवाई भवन में सुजल एवं स्वच्छ गांव विषय पर दूसरे चरण में जामताड़ा एवं फतेहपुर प्रखंड के मुखिया, जल सहिया एवं स्वच्छता ग्राहीयों को प्रशिक्षण देने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक-17/10/2019 से 19/10/2019 तक राज्य स्तर पर चलेगी। प्रशिक्षक के रूप में श्रीमति रूबी कुमारी एवं श्री अनुज कुमार के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। जिसमें सुजल स्वच्छ गांव बनाने के लिए महत्वपूर्ण घटक के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए जानकारी दिया गया, ताकि इस जानकारी का उपयोग अपने पंचायत एवं गांव स्तर पर लोगों को इसकी महत्वता को समझा सकें। हर पंचायत से तीन- तीन प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। चयनित प्रतिभागी जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक पाइप लाइन कनेक्शन पहुंचाने में मदद करेंगे। जल जीवन मिशन अभियान 2019 से 2024 तक चलेगा। जिसका उद्देश्य है कि पाइप लाइन के माध्यम से हर घर -घर तक शुद्ध एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति करना। प्रशिक्षिका श्रीमति रूबी कुमारी के द्वारा जल जीवन मिशन के विभिन्न बिंदुओं के बारे में प्रतिभागियों को परिचय कराया गया।
सुजल एवं स्वच्छ गांव के विषय पर दूसरे चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Previous Articleजन-जन में गाँधीजी के विचार पहुँचाने के उद्देश्य से जमशेदपुर में भाजपा की गाँधी संकल्प यात्रा की शुरुआत कल से
Next Article ग्रामीण विकास विभाग जामताड़ा जिला भ्रमण किया