बहरागोड़ा के मधुआबेड़ा गाँव में पुरूष एवं महिलाओं ने निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का लाभ
बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मंगलवार को मधुआबेड़ा हरिमंडप में झारखण्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक निशुल्क हेल्थ चैकअप शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं पुरूषों ने जांच कराई। शिविर में एक्सपर्ट ने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, सीवीसी, कोलेस्ट्रोल, थाइराइड और हीमोग्लोबिन सहित लिपिड प्रोफाइल जांची।
हॉस्पिटल मेडिकल स्टाफ प्रवित्र विश्वास बताया कि शिविर में विशेषज्ञों की देखरेख में जांच की गई और लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी। एएनएम पुष्पलाता वासा ने बताया अत्याधुनिक मशीनों जांच कर बेहद समय में रिपोर्ट भी लाभार्थी महिलाओं को उपलब्ध करवा दी गई।
जिला प्रशासन के सहयोग से भी निशुल्क हेल्थ चैकअप शिविर लगाया गया। शिविर समय सुबह 9 से 12 बजे तक ने जांच कराई। मौके पर सहिया रेखा रानी जाना, ममता नायेक, बर्णाली धाड़ा, सुचित्रा पात्र एवं ग्रामीण बिजन सण्ड ,अमृत रंजन जाना गौरी शंकर जाना,पशुपति जाना,फकिर खिलाड़ी,सत्यवान नायेक, पंचानन मुण्डा,आशोक पात्र अन्य उपस्थित थे