सोनूआ प्रखंड के कोचापुर गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित, उमडे, ग्रामीण
छऊ नृत्य झारखंड की पहचान है,इसे बचाये रखने की है जरूरत: विश्राम मुंडा
रामगोपाल जेना।
कोल्हान/चक्रधरपुर
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनूआ प्रखंड अंतर्गत कोचापुर गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा थे.
गांव के छऊ कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर ग्रामीणों का मन मोह लिया.कलाकारों ने गणेश बंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.छऊ नृत्य में मां दुर्गा, शिव महिमा, गणेश ,कार्तिक महिषासुर वध ,लव कुश एवं कृषि पर तथा लोककथा पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा ने कहा कि छऊ नृत्य झारखंड की पहचान है. छउ नृत्य पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य शैली होती है. महिषासुर मर्दनी,बाली सुग्रीव युद्ध, राम कथा,भगवान बिरसा मुंडा छऊ नृत्य में प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि छऊ कलाकारों ने झारखंड की इस गौरवशाली परंपरा को बचाये रखा है.
उन्होंने कहा आज कला संस्कृति के साथ साथ समाज तथा क्षेत्र के विकास कार्य मे भी ग्रामीणों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है.उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि यहां के छऊ कलाकार छऊ के माध्यम से अपना कैरियर बनाएं. सरकार से यहां छऊ नृत्य एकेडमी की स्थापना की मांग की जायेगी.छऊ नृत्य के कलाकारों ने काफी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और लोगों की खुब तालियां बटोरीं. विश्राम मुंडा को आदिवासी रीति रिवाज से सम्मानित किया गया.श्री मुंडा ने समिति को एवं कलाकारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया.
इस मौके पर देबू कुमार, सन्तन कुमार, परफुलो नापित, अजय नापित, देवेंद्र कुमार, चामू मुंडा, कृष्ण मुंडा, राजेश कुमार, सोयतो प्रधान, निशिकांत नापित, मानस कुमार, राजेश मुखी, सकुंतला कुमार, बेलमती नापित, सुखमती कुमार, सरोजनी नापित, रायमानी कुई आदि उपस्थित थे.