अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा ने वोट देने की अपील की
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जामताड़ा इकाई ने न्यू पालीटेक्निक कॉलेज जामताड़ा के प्रांगण में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट देने के बाद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
संघ के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार ने 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में हर एक मत का महत्व होता है। एक-एक मत के अंतर से हार जीत का फैसला होता है। अपनी इच्छा की सरकार बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने घर से निकल कर वोट करने की आवश्यकता है।
जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने बताया कि उपायुक्त द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत हर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने हेतु ट्राई साइकिल, वाहन इत्यादि के पहल की सराहना की। दिव्यांग मतदाताओं से लोकतंत्र का हिस्सा बनने की अपील की।
जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम ने दुमका लोकसभा के सभी मतदाताओं से अपील किया कि आप जिसे चाहें अपना वोट दें, यह आपका अधिकार है। लेकिन आप सभी लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें। लोकतंत्र के इस पावन पर्व के मौके पर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और 1 जून को होने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। मतदान के दिन देश हित में पहले मतदान, फिर अन्य काम निपटाने की अपील की।
उन्होंने खासतौर से युवा और महिला मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा, “जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा.”
मौके पर संयुक्त सचिव अमरनाथ दास, प्रवक्ता दिनेश करमाली, पूर्व प्रवक्ता एस एम इमाम, उदय नारायण प्रसाद, विद्या सागर, अजय कुमार, प्रीति कुमार रविकर, दुर्गेश कुमार दुबे, मुकेश कुमार,रविकांत शर्मा, जितेंद्र भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे।