मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत सामने पर नाराज नाराज हुए भाजपा प्रत्याशी
विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर:शनिवार को जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. वैसे पिछले बार की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत कम रहा. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया. वहीं शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसकी बड़ी वजह वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम गायब होना और मतदाता सूची में फेर- बदल होना बताया जा रहा है. कई बूथ पर मतदाता अपने क्रम की जानकारी लेते नजर आए. कई बूथों से मतदाता बगैर वोट डाले बैरंग वापस लौट गए. इधर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत राजस्थान भवन के बूथ संख्या 28 में मतदाताओं ने जमकर बवाल काटा. यहां भी मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई. यहां वोटिंग की गति धीमी रही. इसकी सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो मौके पर पहुंचे और पीठासीन पदाधिकारी की जमकर क्लास लगाई. यहां कई मतदाताओं ने मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायत विद्युत वरण महतो से की. इसपर विद्युत वरण महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे साजिश कर दिया. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के लिए ये शुभ संकेत नहीं हैं. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.