झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जामताड़ा जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का जामताड़ा उपयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत
पिछले चुनाव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सटकी मतदान केंद्र पर हुई थी कम वोटिंग, जिसका भी विशेष रूप से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
रांची/जामताड़ा: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार ने जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व जामताड़ा आगमन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा अनिमेष नैथानी ने उनका स्वागत किया।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पिछले चुनाव में कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्र में जिले के कुण्डहित प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सटकी का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्थानीय निवासी 74 वर्षीय वरीष्ठ महिला मतदाता आलोका गोराई सहित सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।आलोका गोराई मतदान के लिए पूरा उत्साहित थीं। उन्होंने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है।इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सामुदायिक पुस्तकालय कपासडंगला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआ एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादलपुर स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।निरिक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केन्द्र क्षेत्र अंतर्गत दो किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर निवास करने वाले मतदाताओं के लिए परिवहन की सुविधा बहाल कराने का निदेश दिया। इसके लिए उन्होंने दुरस्थ स्थानों को चिन्हित कर मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक लाने एवं वापस छोड़ने के लिए वाहनों की टैगिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध परिवहन सुविधा हेतु संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को भी जागरूक करें।निरीक्षण के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जामताड़ा जिले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा संधारित अपसेंट, सिफ्ट, डेथ (एएसडी), वोलेंटियर, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह की सूची का अवलोकन किया। साथ ही एएसडी सूची का मिलान कराते हुए ग्रामीणों के समक्ष इसका सत्यापन भी कराया। उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलेंटियर की सेवा लेने संबंधी जानकारी ली और बीएलओ से वोलेंटियर की आयु के संबंध में पूछताछ किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वोलेंटियर की सेवा से मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मदद मिलेगी। उन्होंने मतदाताओं के बीच बीएलओ द्वारा बांटे जा रहे वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण कार्य में गति लाकर वितरण सुनिश्चित कराने का भी निदेश दिया।उन्होंने मतदान कक्ष की संरचना, बिजली एवं पंखा की व्यवस्था को देखा। साथ ही मतदान केन्द्र परिसर के शौचालय को स्वच्छ रखने एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी , अपर समाहर्ता पूनम कच्छप सहित संबंधितप्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।