आज श्री *कुणाल कंचन* जिला अध्यक्ष ( युवा मोर्चा ) ने नाला विधान सभा क्षेत्र के बानरनाचा पंचायत अंतर्गत भीमपाहड़ी ( आदिवासी टोला ) में दुमका लोकसभा क्षेत्र से INDIA गठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री नलिन सोरेन जी के पक्ष में जनसंपर्क किया।
मौके पर उपस्थित सभी ग्रामवासियों से आगामी 1 जून को तीर धनुष के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।