86 बस्ती मालिकाना हक जागरूकता पदयात्रा अभियान 21 दिन
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को संध्या 4.30 बजे से नॉर्थ लेऑऊट, सोनारी से पदयात्रा का 21 वे दिन नार्थ लेऑऊट, सोनारी से प्रारंभ होते हुए ग्वाला बस्ती , टूलू बस्ती कागलनगर , मरीन ड्राइव बस्ती , निर्मल बस्ती ,पंचवटी नगर ,कगलनगर सेंटर पर सम्पन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक योगेन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ने 86 बस्ती का मालिकाना हक को लेकर एवं भाजपा सरकार द्वारा किया हुआ वादा पूरा नहीं करने के विरोध में कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया। ध्वनि संचार, बैनर पोस्टर एवं कोंग्रेस झंडा के माध्यम से जनता के बीच जनता की समस्या से रूबरू हुए।
जिला उपाधयक्ष बब्लू झा ने कहा कि 86 बस्ती को मालिकाना हक सहित ज्वलंत मामले को जनता के बीच जाकर उठाना है और जनता में वर्तमान सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है।
पदयात्रा में मुख्य रूप से उषा यादव ,राकेश साहू , मुकेश कुमार, उदय एवं अन्य साथी गण उपस्थिति हुए ।