पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा
रामगोपाल जेना
कोल्हान/जगन्नाथपुर
झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा कक्षा नवम बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंटरनेट पर जारी किया जिसमे पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर विद्यालय का परीक्षा का परिणाम अति उत्तम रहा है,
कुल 58 छात्र -छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सभी भैया बहन उत्तीर्ण हुआ है l विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी ने बताया कि अपने विद्यालय की ऐसे 18 होनहार विद्यार्थी
जिन्होंने सभी विषयों मे ग्रेट A + मार्क लाकर उत्तीर्ण हुआ है l उन्होंने उत्तीर्ण सभी भैया बहनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया l