बिष्टुपुर: के. रोड मे ग्लैम स्टूडियो नामक नया सलोन का उद्घाटन
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित के. रोड मे ग्लैम स्टूडियो नामक नया सलोन का उद्घाटन शुक्रवार कों हुआ, इस क्षेत्र के लोगों के जरुरत कों देखते हुए इस नए सलोन की शुरुवार की गई,
इस सलोन मे तमाम अत्याधुनिक तकनीक से लोगों का मेकअप किया जायेगा, यहाँ तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस भी उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल मेकअप मे किया जायेगा.
वहीँ शुरुवाती एक महीने पर तीस प्रतिशत छूट भी दी जा रही है, मेकअप से जुड़े तमाम समाधान यहाँ एक छत के निचे उपलब्ध होगा.