झार जल एप्प से ऑनलाइन चपाकल सर्वे का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुई आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कुंडहित /जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड विकास कार्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड के सभी 15 पंचायत का एक- एक सक्रिय जल सहिया को एच2एस ,एफटीके, जल जांच का ऑनलाइन, सेनेटरी सर्वे, एवं झार जल एप्प से चपाकल सर्वे का ऑनलाइन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में गौरव झा बीसी आईएसए नाला एवं अशीष गोप बीसी आईएसए कुंडहित के द्वारा प्रेक्टिकल कर दिखाया एवं समझाया गया। कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जामताड़ा एवं जिला समन्वयक अनोज कुमार मंडल के निर्देश पर प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफिक हुसैन ने सभी सक्रिय जल सहिया को अपने-अपने पंचायत में सभी ग्राम के जल सहिया से दो दिनों में उपरोक्त जांच का ऑनलाइन करने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। ताकि राज्य स्तर पर जामताड़ा जिला का प्रगति ग्राफ सही हो सके।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जमाले राजा के निर्देश में प्रखंड समन्वयक के द्वारा सभी सक्रिय जल सहिया को अपने अपने पंचायत के स्कूल, जहां मतदान केंद्र है का जून महीना के गर्मी को देखते हुए चापाकल चालू रहने एवं उसमें पानी मिलने की संभावना है या नहीं तथा स्कूल का शौचालय की स्थिति सही है या नहीं का रिपोर्ट दो से तीन दिनों में विभाग को देने का निर्देश दिया गया।