तेलंगाना में पीएम मोदी का राहुल पर हमला, कहा- कांग्रेस ने अडाणी-अंबानी से कितना माल उठाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी क्रम में उन्होंने तेलंगाना के करीम नगर में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ‘अंबानी-अडाणी’ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया.
करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के ‘शहजादा’ पिछले पांच सालों सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे. जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया. पांच साल से एक ही माला जपते थे.
5 उद्योगपती, फिर धीरे -धीरे कहने लगे ‘अंबानी, अड़ाणी’, पांच साल से लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है.’उन्होंने ‘अंबानी-अडाणी’ को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से उनसे पूछना चाहता हूं, ‘शहजादा ये घोषित करें कि चुनाव में ‘अंबानी-अडाणी’ से कितना माल उठाया है.
काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं या टेम्पो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या ? क्या सौदा हुआ है ? आपने रातों रात इनको गाली देना बंद कर दिया है. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक ‘अंबानी-अडाणी’ को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है. ये जवाब देश को देना पड़ेगा.’