मजदूर को वोट देने की सुविधा प्रदान की जाए:रियाजुद्दीन खान
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने चुनाव आयोग से मांग की है कि झारखंड के लगभग 20 लाख प्रवासी मजदूर जो दूसरे दूसरे प्रदेशों में प्रवासी मजदूर की हैसियत से कार्यरत हैं उन्हें वोट देने की सुविधा प्रदान की जाए। यह मजदूर बाहर जहां भी कार्यरत हैं इन्हें इनके मालिकों के द्वारा इनके प्रदेश झारखंड में वोट देने आने की सुविधा नहीं दी जाती है, ऐसे में चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है इन लोगों को उनके कार्य स्थल पर ही पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा प्रदान की जाए ताकि यह अपने मताधिकार से वंचित नहीं रह जाएं। जैसे दूसरे सरकारी कर्मचारी या सेना के जवानों को पोस्ट बैलेट के माध्यम से मत देने की सुविधा दी जाती है उसी तर्ज पर इन प्रवासी मजदूरों को भी मताधिकार की सुविधा पोस्टल बैलेट से दी जाए।