निजाम खान
जामताड़ा: युवाओं द्वारा आयोजित “युवा जागो, झारखण्ड बचाओ”” अभियान की शुरुआत की जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम मे भारी संख्या में युवाओं का जमावड़ा रहा और विधायक के पहुंचते ही गर्मजोशी से विधायक का स्वागत किया और जय जयकार के नारे लगाये। युवाओं ने एक स्वर में कहा की हम सभी को गर्व है की आपके जैसे विधायक का साथ मिला जो झारखंड के इतिहास में पहली बार आदिवासी एवं मूलवासी के हर दुख दर्द में साथ देता है। साथ ही कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव मे आपकी मेहनत ने दिशुम गुरु शिबू सोरेन को जामताड़ा विधानसभा से भारी लीड दिलाई थी इसलिए अब हमारी बारी है कि हम लोग भी सब मिलकर आपको जामताड़ा से भारी मतों से जीत दिलाएं।आगे युवाओं ने कहा कि जिस प्रकार आप झारखंड के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं हम सभी आपके साथ हैं।हमें बस आपका ऐसे ही साथ चाहिए।हमलोग आपको दोबारा विधायक के तौर पर देखना चाहते हैं।हम सभी प्रतिज्ञा लेते हैं की हमारा पूरा समाज आपके साथ एक पाव में खड़ा था खड़ा है और खड़ा रहेगा। जिस प्रकार आपने हर गांव में विकास किया,आदिवासी युवा एवं बहनों को रोजगार दिया,हमलोगों को इतना सम्मान दिया उसे हम सभी कभी नही भुला नहीं सकते।हमारा लोकसभा रिजर्व सीट है और हम लोग सभी गुरु जी को वोट करते हैं और विधानसभा जनरल सीट है तो हम लोग आप को ही वोट करेंगे।इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित मुखिया अभिलाष को बहुत-बहुत बधाई दिया और कहा कि ये मेरे बड़े भाई हैं और इन्होंने मेरा काम गुरुजी के चुनाव के समय देखा है।कहा आज हम सभी को झारखंड को लूटने से बचाना होगा और इस मुहिम में आपलोग मेरा साथ दे रहे है जिसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। झारखंड के सुनहरे भविष्य के लिए हम सभी को इस रघुवर दास की सरकार को रात से खदेड़ने के लिए कमर कसना होगा।कहा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा वाले अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया हैं और समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।विधायक ने कहा उन्हे भरोसा है कि अगर हमारे युवा ऐसे ही मजबूती से सामने आकर इस भ्रष्ट और बेईमान सरकार के खिलाफ लड़ाई में मेरा साथ देंगे तो आने वाले समय में झारखंड का भविष्य सुनहरा होगा।