तेघड़ा , बेगूसराय:तेघड़ा में जैसे -जैसे चुनाव की तिथि 13 मई नजदीक आ रहे जागरूकता कार्यक्रम उसी रफ्तार से तेज किया जा रहा है। ताकि शतप्रतिशत मतदान किया जा सके । आगामी 13 मई को जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं मे मतदान के लिए जागरूकता लाने और अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के मतदाता जागरूकता अभियान और आईसीडीएस विभाग के तहत तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा कई तरह की गतिविधियों से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता एवं जानकारी के लिए रंगोली बनाकर, स्लोगन लिखकर और मेंहदी आदि लगाकर कई प्रकार की गतिविधियों द्वारा लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप के पदाधिकारी सह सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य
के नेतृत्व में शनिवार को तेघड़ा नगर परिषद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया। सीडीपीओ ने बताया कि मतदान केंद्रों पर रंगोली बनायी गई। इसी क्रम क्षेत्र के सभी कर्मियों ने मतदाता को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। सीडीपीओ ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है। बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके। जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो।
मतदाता जागरूकता रैली में शामिल आंगन बाड़ी सेविका व सहायिका एवं महादलित महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि पहले करें मतदान, लोकतंत्र का होगा मान, लोकतंत्र का मान करें चलो चले मतदान करें, अपने मत का दान करें नव भारत निर्माण करें, मैं सक्षम हूं मैं वोटर हूं वोट हमारा है अनमोल कभी न हो इसका मोल, बढ़ाए कदम दिखये वोट का दम, व्यापक मतदान नैतिक मतदान, लोकतंत्र के महापर्व में उत्सव के रूप में करें मतदान, जैसे गगनभेदी स्लोगन के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया।