हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी:धीरज प्रसाद साहु…… लोहरदगा/निवर्तमान राज्यसभा सांसद सह ट्रक आँनर एसोसिएशन के संरक्षक माननीय धीरज प्रसाद साहू जी के थाना रोड आवास में आज सभी ट्रक आँनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक संपन्न हुई ,बैठक में ट्रक परिचालन में आ रही परेशानियां एवं निर्धारित ट्रिप से बहुत कम ट्रिप मिलना एवं हिंडाल्को कंपनी द्वारा ट्रक मालिकों को परेशान करने संबंधी बातों पर चर्चा हुई एवं कंपनी के द्वारा इस क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों का परिचालन करने का प्रयास का विरोध किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री धीरज प्रसाद साहू ने कहा की हिंडाल्को कंपनी की मनमानी अब नहीं चलने दी जाएगी ,कंपनी बिना एसोसिएशन एवं संरक्षक से बात किए हुए छह चक्का ट्रक की जगह बड़े ट्रकों का परिचालन करना चाह रही है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं ,बड़े ट्रक चलने के कारण यहां के स्थानीय लोग बेरोजगार हो जाएंगे, ट्रक मालिक, चालक ,सहचालक लोडर ,अनलोडर, गैरज मलिक टायर दुकान, पेट्रोल पंप सहित हजारों के पेट पर लात मारने का काम कंपनी करना चाहती है और स्थानीय रैयतो का भी हक मारना चाहती है, हम किसी भी सूरत में स्थानीय लोगों का हक मारने नहीं देंगे ,इसके लिए हम लोग जोरदार आंदोलन करेंगे ,हिंडाल्को कंपनी का गेट का घेराव किया जाएगा, ट्रकों का परिचालन बंद किया जाएगा और हजारों हजार की संख्या में लोडर ,अनलोडर, माइनर ,ट्रक चालक ,ट्रक मालिक, सहचालक एवं स्थानीय जनता के सहयोग से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से इंटक नेता सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक यादव, लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,फिरोज राही, झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक एसोसिएशन के विजय जायसवाल ,धर्मेंद्र कुमार, मुंद्रिका यादव ,पाखर ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. बबलू, कुदुस अंसारी ,नजरुल हक, इंटक मजदूर यूनियन नेता उदय कुमार गुप्ता, अरविंद पाठक, हातिम अंसारी एवं चंदवा इंटक के नेता सत्येंद्र कुमार यादव, सहित अन्य लोगों ने बैठक को संबोधित किया, बैठक का संचालन लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने किया ,धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद बबलू ने किया .इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय, लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद सिंह अभय सिंह रहमत अंसारी राजेश शर्मा संजीव शर्मा एन कुजूर शकील अंसारी इनामुल अंसारी तारिक खान ननका विश्वकर्मा तारकेश्वर महतो झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के पदाधिकारी शशिकांत दास, विनोद उरांव मोहम्मद आदिल दीपक शराफ सुमित विश्वकर्मा मोहम्मद नन्हे, मुकीम खान प्रमोद मिश्रामहबूब अंसारी संतोष गुप्ता मोहम्मद मिंटू पवन सराफ रंजीत डे,मिट्ठू कुँवर जगदेव उरांव सोनू विश्वकर्मा मोहम्मद दाऊद मिनहाज कुरैशी मनीष केसरी चंदन यादव महेंद्र कुमार पंकज सिंह सुनील भगत चंदवा ट्रक एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी संतोष साहू राजेश विश्वकर्मा जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता, मोहम्मद राजू मोहम्मद गुड्डू अफजल अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित थे*
हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी:धीरज प्रसाद साहु
Previous Articleजमशेदपुर के दीपक को यूएसए में मिला पीएचडी की उपाधि
Next Article दुमका जिला की प्रशासनिक खबरें