मधुआबेड़ा गाँव के छात्र गोविंद दास जाना बने जमशेदपुर जिले के साइंस टॉपर, अब सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 में साइंस स्ट्रीम के छात्र गोविंद दास जाना ने कुल 462 अंक (92.4) अंक पाकर पूरे जिले में टॉप किया है. छात्र श्री जाना का घर बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव के है उनके पढाई मॉडल स्कूल बहरागोड़ा से प्राप्त किए
छात्र ने कहा रिजल्ट की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा है,मैं बहुत खुश हूं, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा 462 अंको के साथ पहली रैंक आ जाएगी. मैंने पढ़ाई बहरागोड़ा में अपने घर में रहकर की है और कोचिंग भी की थी. छात्र ने कहा की टीचर और माता पिता का काफी सहयोग रहा है. इसी वजह से हम यहां तक आ पाए हैं.