जमशेदपुर :छठे चरण के मतदान हेतु आज से फॉर्म वितरण व नामांकन शुरू,6 मई तक होगा नामांकन
जमशेदपुर :छठे चरण के मतदान हेतु नोटिफिकेशन जारी ,आज से होगी नामांकन व फॉर्म वितरण
जमशेदपुर :छट्ठे चरण के मतदान हेतु आज से फॉर्म वितरण व नामांकन कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जमशेदपुर संसदीय सीट पर 25 मई कों चुनाव होना है जिसके लिए नोटिफिकेसन जारी कर दिया गया है, आज यानी 29 अप्रैल से लेकर 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल लिया जायेगा,
जिसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी कि प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी, जमशेदपुर जिला मुख्यालय सभागार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी मीडिया कों दी, उन्होने कहा कि तमाम तैयारियां पूरी कि जा चुकी है, प्रत्याशी आज से ही नामांकन कर सकते हैं, जिला मुख्यालय मे नामांकन हेतु तमाम वयवस्था कि गई है, मुख्यालय से 100 मीटर कि दुरी पर बैरिकेटिंग कि गई है,
जहाँ से आगे प्रत्याशी समेत केवल पांच लोग ही भीतर प्रवेश करेंगे, साथ ही नामांकन कि प्रक्रिया पर नजर रखने हेतु मैजिस्ट्रेट भी तैनात किये गए हैं. वहीँ जिले के एसएसपी ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल कि तैनाती कि जा रही है,
तमाम पोलिंग बूथ पर जिला पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों कि तैनाती कि जाएगी, साथ ही समवेदनशील बूथों पर विशेष बल कि तैनाती होगी, साथ ही क्यू.आर.टी कि टीम हमेशा तैयार होगी, वहीँ ड्रोन कैमरा व शहर भर के सीसीटिवी कैमरों से निगरानी लगातार कि जाएगी.