जमशेदपुर
राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन रविवार कों जमशेदपुर पहुंचे जहाँ वें जिला झामुमो द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम मे शामिल हुए, उनके साथ जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सह विधायक समीर मोहंती भी मौजूद रहे, वहीँ कार्यक्रम मे विधायक रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार एवं विधायक मंगल कालिंदी, इंचागढ़ विधायिका सविता महतो समेत पार्टी के शीर्ष नेतागण मौजूद रहे, वहीँ सैकड़ों कि संख्या मे पार्टी के बूथ स्तर के महिला व पुरुष कार्यकर्ता यहाँ मौजूद रहे. मौके पर सभी ने एक साथ अपने पार्टी के प्रत्याशी समीर मोहंती कों जीत दिलवाने का संकल्प लिया. इंडी प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि ये लड़ाई झारखण्ड के अस्मिता कों बचाने का और झारखण्ड राज्य कि आवाज को संसद तक पहँचाने का, जिसे एक एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता मिलकर ही इसको सफल बना सकते हैं. वहीँ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमें जीत का लक्ष्य लेकर चलना है, प्रत्येक बूथ पर एक प्रभारी होंगे और उन प्रभारियों कों 25-25 महिला व पुरुष का लिस्ट तैयार कर संगठन कों सौंपना है, विगत लोकसभा मे हम थोड़े कमजोर पड़े थे लेकिन विधानसभा मे हमने अपनी पकड़ बनाई थी और कोल्हान से एक भी सीट भाजपा कों नहीं मिला, और इस लोकसभा चुनाव मे भी हमें उसी रणनीति के साथ चलना है ताकि इस बार झारखण्ड से एक भी लोकसभा सीट भाजपा कों ना जाये, वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कभी भी शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम नहीं किया बल्कि जनता कों केवल जुमलों मे उलझा कर रख दिया. इस बार क्षेत्र कि जनता इसका मुँह तोड़ जवाब देगी और भाजपा कों उखाड़ फेकेगी.
चंपाई सोरेन ( मुख्यमंत्री, झारखण्ड )