कटिहार (संवाद सूत्र) लोकसभा 2024 का बिहार में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं हुई शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की अहम भूमिका रही शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को धनबाद ज्ञापन किया मिली जानकारी के अनुसार बिहार में दूसरे चरण की पांच सीटों पर मतदान पहले चरण की तुलना में बेहतर रहा। हालांकि 2019 में इन पांच सीटों पर हुए मतदान की तुलना करें तो इस बार 4.34 प्रतिशत मतदान हुआ
पिछली बार62.92 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार58.58 प्रतिशत मतदान हुआ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास के अनुसार दूसरे चरण में कटिहार में सबसे अधिक64.60 प्रतिशत जबकि भागलपुर में सबसे कम 51 प्रतिशत मतदान हुआ इसके बाद बांका में 54% पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत एवं किशनगंज में 64% मतदान हुआ। इस प्रकार बिहार में कुल 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ उम्मीदवारों की बात कर तो इन पांच लोकसभा सीटों की किस दल के कौन उम्मीदवार को सर्वाधिक मतदान मिला। सीमांचल के कटिहार सीट पर कांग्रेस के तारीख अनवर एवं जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी आमने सामने देखा गया दोनों के बीच कटी की टक्कर देखी गई विभिन्न सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार इस बार कांग्रेस प्रत्याशी तारीख अनवर रेस में दुलारचंद गोस्वामी से आगे है क्योंकि मुस्लिम एवं यादव का भरपूर सहयोग रहा तथा तारीख अनवर 1980 से 1998 तक लगातार सांसद रहे उनका अपना भी पकड़ है लेकिन परिणाम के बाद ही पता चलेगा जनता किसे अपना रहनुमा बनाया इस तरह पूर्णिया लोकसभा सीट से तीर कोनिया संघर्ष देखा गया लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इस रेस में सबसे आगे है इस तरह किशनगंज सीट से एमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल ईमाम और जदयू के मास्टर मुजाहिद आलम आमने-सामने है लेकिन अफतरुल इमाम इस रेस में सबसे आगे हैं इस तरह बांका लोकसभा सीट मैं कांटे की टक्कर देखी गई दोनों यादव जाति की उम्मीदवार है एक तरफ जदयू उम्मीदवार गिरहरी यादव जो वर्तमान सांसद है तो दूसरी तरफ राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव जो बांका के पूर्व सांसद रहे।
राजनीतिक विशेषागों का कहना है इस बार रजत के जयप्रकाश नारायण यादव रेस में सबसे आगे है इस तरह से भागलपुर लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा और जदयू के उम्मीदवार अजय मंडल आमने-सामने है लेकिन इस रेस में अजय शर्मा सबसे आगे है क्योंकि यह इलाका ओबीसी यादव और मुसलमान का वोट बैंक माना जाता है जो अजीत शर्मा के पक्ष में है अजीत शर्मा धन बल से भी काफी मजबूत है।
जदयू के अजय मंडल वर्तमान सांसद है लोग उनसे नाखुश है लोगों का कहना है जो काम करेगा उसे ही वोट देंगे अजय मंडल के 5 साल के कार्यकाल से लोग नाखुश नजर आ रहे हैं इस कारण अजीत शर्मा इस सीट में सर्वाधिक वोट लाने की उम्मीद कर रहे हैं।