नाबालिग युवती के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोनुआ थाना का किया घेराव
सोनुआ थाना क्षेत्र के खड़ीमाटी गांव की एक नाबालिग युवती का शव पिछले सप्ताह गाँव के पास जंगल में एक पेड़ पर लटकते हुए मिला था। इस मामले में मृतक युवती के परिजनों ने वृंदावन गांव के एक युवक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था और आरोपी को गिरफ्तार करने की माँग किया था। इस मामले में युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारे युवक को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग को लेकर बुधवार को सोनुआ थाना का घेराव किया।
इस दौरान एक सौ से अधिक ग्रामीणों ने सोनुआ थाना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जोरदार नारेबाजी किया। सोनुआ थाना के पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए मामले की खुलासा जल्द करने का आश्वासन दिया। काफी समझाने के बाद अंतत ग्रामीण पुलिस के आश्वाशन पर वापस अपने गांव लौट गये।