जामताड़ा साइबर पुलिस ने दो ऐसे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जो साइबर अपराध के जरिए लोगों को झांसी में लेकर वो एप मोबाइल में डाउनलोड कराकर उनके अकाउंट से पैसा हैक कर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ठगी करते थे।
जामताड़ा साइबर थाना में आज डीएसपी अशोक कुमार राम ने संवाददाताओं को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस ने जिले के जामताड़ा थाना और नारायणपुर थाना इलाके से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी पूर्व में भी कई साइबर अपराधों में लिप्त रहा है और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में साइबर अपराध का मामला दर्ज है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 14 सिम कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य तरह के कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। टीसी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लोगों को झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर वो ऐप डाउनलोड कराते थे। फिर इस ऐप के माध्यम से उनके बैंक खाते से राशि उड़ाकर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से राशि की हेरा फेरी करते थे।