JAMSHEDPUR :विहिप बजरंग दल की ओर से 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित
विहिप बजरंगदल जमशेदपुर महानगर की ओर से शहर के सभी समवैचारिक संगठन, हिंदू संगठन, राजनीतिक दल, मंदिरों, अखाड़ों, विद्यालय वालों से एकजुट होकर 23 अप्रैल दिन मंगलवार, चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाने का आवाह्न किया है,
हम सभी के लिए यह अति आनंद का विषय है कि इस वर्ष अयोध्या में प्रभु श्री रामलला अपने नव्य, दिव्य और भव्य मंदिर में विराजित हो चुके हैं। श्री राम काज में उनके भक्त हनुमान की भूमिका से हम सभी परिचित हैं, रामभक्त हनुमान बल बुद्धि और विवेक के साक्षात देवता हैं, वह रोग ,दुख और भय का हरण करने वाले है,
श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले इन सभी से मुक्त हो जाते हैं। इस बार मंगलवार के दिन बजरंगबली का जन्मोत्सव का दिन होने से उनकी आराधना अति मंगलदायक है ,श्री हनुमान चालीसा पाठ के सामूहिक आयोजन के माध्यम से हनुमत आराधना कर धर्म ,समाज एवं राष्ट्र के व्यापक हित हेतु हम प्रार्थना करें,
जिससे हमारा राष्ट्र सभी संकटों को मात कर बलशाली और वैभवशाली बने, अतः निवेदन है श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आप विशेष रूप से शामिल हो .