जमशेदपुर
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने टाटा स्टील के मनमाने रवैये के खिलाफ खोला मोर्चा / कंपनी पार्किंग गेट पर किया सांकेतिक प्रदर्शन / बैठक कर लिया आंदोलन का निर्णय / मांगे पूरी नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह कि दी चेतावनी
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने टाटा कंपनी प्रबंधन के अधिकारीयों पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है, और इसके खिलाफ आंदोलन कि चेतावनी भी दी है, इनके द्वारा शुक्रवार कों कंपनी के बर्मामाइम्स पार्किंग गेट पर जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी कि गई, वहीँ इसके बाद यूनियन के तमाम पदाधिकारियों ने एक बैठक यूनियन कार्यालय मे किया, यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत ट्रेलर का रेजिस्ट्रेशन 15 वर्षो के लिए मान्य होता है, जबकि टाटा कंपनी प्रवधन ने इसे दरकिनार कर 10 वर्षो का नियम लागु कर दिया है, यानी जिन वाहनो कि उम्र 10 वर्ष हो चुकी है उसे कंपनी मे प्रवेश कि अनुमति नहीं दी जा रही है और इसी का विरोध यूनियन कर रही है, उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन सरकारी नियमों कों ताक पर रखकर अपनी मनमानी कर रही है और ट्रेलर मालिकों के दमन का प्रयास कर रही है, जिसका विरोध इनके द्वारा किया जा रहा है, इन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन इनके मांगो पर सोमवार तक गौर नहीं करती है तो मंगलवार से इनके द्वारा कंपनी पार्किंग गेट कों अनिश्चित्कालीन बंद कर दिया जायेगा, और उसपर भी बात नहीं बनी तो इन्होने सामूहिक रूप से आत्मदाह कि चेतावनी भी दी है.
जय किशोर सिंह ( अध्यक्ष, जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन )