रामगढ:डाड़ीडीह से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
देशी पिस्टल और देशी कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफतार
रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डाडीडीह सरना स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ घुमता हुआ देखा गया और यह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्त रूप से छापामारी अभियान चलाकर पतरातू थाना अंतर्गत सरना स्कूल डाडीडीह के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
पकडाये व्यक्ति के तलाशी के क्रम में उनके कमर से एक लोडेड देशी पिस्टल एवं एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ है।
पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम जुनैद अंसारी उम्र-29 वर्ष, पिता-जहरुद्दीन अंसारी, सा०-पालू टोला मधनिया पतरा, पतरातू रामगढ़ बताया। अवैध रूप से विना लाईसेंस के हथियार रखने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।